Volkswagen इंडिया कम्पनी ने वार्षिक ब्रांड कांफ्रेंस के दौरान अपनी Taigun GT Line & GT Plus Sport Car वेरिएंट को अनावरण किया है।

- Volkswagen कम्पनी जल्द लॉन्च करेगी कार
- Taigun GT Line की बुकिंग की हुई शुरूआत
Taigun GT Line & GT Plus Sport : कार निर्माण में नामचीन कम्पनी Volkswagen इंडिया ने वार्षिक ब्रांड कांफ्रेंस के दौरान अपनी टाइगुन जीटी लाइन (Taigun GT Line) और जीटी प्लस स्पोर्ट (Taigun GT Plus Sport) कार वेरिएंट को पेश किया है। इन दोनों अपडेटेड वैरिएंट में कोई मैकेनिकल चेंजेस नहीं किये गये, सिर्फ इसमें कॉसमेटिक चेंजेस ही किये गये हैं। कम्पनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है लेकिन कम्पनी ने जीटी लाइन की बुकिंग की शुरूआत कर दी है।
वहीं Taigun GT कार की Price की बात करें तो इसकी शुरूआत 11.62 लाख रुपये से होती है और 19.76 लाख रुपये तक रह सकती है।
Volkswagen Taigun GT Line & GT Plus Sport Design
Taigun GT Line & GT Plus Sport वैरिएंट के एक्सटीरियर डिजाइन में कार्बन स्टील ग्रे रूफ, ग्रिल, फेंडर और स्मोक्ड LED हैडलैम्प उपलबध कराई गई हैं। ]

साथ ही इसमें 17 इंच का ब्लैक अलॉय व्हील दिया गया है। इसके फ्रंट एक्सल पर रेड ब्रेक कैलिपर्स और इसके रियर पर डार्क क्रोम डोर हैंडल और जीटी ब्रांडिंग मिलती है। वहीं इसमें डिफ्यूजर, फेंडर बैज पर ब्लैक आउटर फिनिश, ट्रेपेजॉइडल विंग और कार का रूफ कार्बन स्टील ग्रे कलर में मिलता है।
इन्हें भी पढ़ें… गदर डिजाइन के साथ Mahindra Thar Earth Edition हुआ Launch

Volkswagen Taigun GT Line & GT Plus Sport Car Interior
कार के इंटीरियर डिजाइन में एल्यूमीनियम पैडल, ब्लैक डेशबोर्ड, स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री जिस पर रेड स्टिचिंग मिलती है। साथ ही सन वाइजर के सामने की सीट पर बैकरेस्ट GT लोगो मिलता है।
Volkswagen Taigun GT Plus Sport & Taigun GT Line Engine And Power
Taigun GT Plus Sport में 1.5 लीटर का इंजन मिलता है जो 113 bhp का पावर देता है और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स भी दिया गया है। इसमें 7 स्पीड डीएसजी का ऑप्शन भी मिलता है।

वहीं बात करें Taigun GT Line में 1.0 लीटर का इंजन मिलता है और यह 178Nm का टॉर्क और 113bhp की पावर देता है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स उपलब्ध है। GT Line में 6 स्पीक टॉर्क कनवर्टर का ऑप्शन भी उपलबध है।
वहीं इसमें Safety Features की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, छह एयर बैग, ब्रेक असिस्ट, पार्किंग कैमरे और हिल असिस्ट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स उपलबध
इन्हें भी पढ़ें…
सभी कम्पनियों के छक्के छुड़ाने आया Tata Nexon Dard Edition, कीमत मात्र इतनी