Volkswagen ने लॉन्‍च किया Taigun GT Line, GT Plus Sport वेरिएंट, जाने कीमत और फीचर्स

Volkswagen Taigun GT Line, GT Plus Sport: फॉक्‍सवैगन कम्‍पनी ने ताइगुन के दो वेरिएंट जीटी लाइन और जीटी लाइन प्‍लस स्‍पोर्ट को लॉन्‍च (Launch) कर दिया है। इन दोनों वेरिएंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।

  • ताइगुन जीटी लाइन की कीमत 14.08 से शुरू
  • ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट की कीमत 18.54 शुरू
  • बाहर डिजाइन और इंटीरियर में मामूली कॉस्‍मेटिक अन्‍तर
Volkswagen Taigun GT Line, GT Plus Sport: Volkswagen company has launched two variants of Taigun, GT Line and GT Line Plus Sport.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Volkswagen Taigun GT Line, GT Plus Sport: मशहूर कार निर्माता कम्‍पनी वोक्सवैगन ने अपनी फेमस एसयूवी के Volkswagen Taigun के दो नये वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्‍च (Launch) कर दिया है। लॉन्‍च किये गये वेरिएंट Taigun GT Line और GT Plus Sport है। इस दोनों वेरिएंट के एक्‍टीरियर और इंटीरियर में कॉस्‍मेटिक बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा कम्‍पनी द्वारा Taigun GT Plus Sport वेरिएंट में 4 साल का कंप्‍लीमेंट्री सर्विस वैल्‍यू पैकेज उपलब्‍ध कराया जायेगा।

Volkswagen Taigun GT Line स्‍पेशिफिकेशन

वोक्सवैगन की ताइगुन जीटी लाइन में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्‍ध होता है। यह इंजन 115 बीएचपी पावर देता हे। साथ ही इस इंजन में 6 स्‍पीड मैनुअल और 6 स्‍पीड टॉर्क कन्‍वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

वहीं इसके बाहरी डिजाइन में इस एसयूवी के फ्रंट ग्रील को ब्‍लैक कलर फिनिश किया गया है और इसके अलावा इसकी हैडलाइट और छत की रेलिंग पर भी ब्‍लैकि फिनिश मिलती है। इसके साथ ही, काले रंग का 17 इंच का कैसिनों अलॉय व्‍हील मिलता है।

Volkswagen Taigun GT Plus Sport स्‍पेशिफिकेशन

Volkswagen Taigun SUV

ताइगुन के जीवी प्‍लस स्‍पोर्ट वैरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (Engine) दिया गया है। यह इंजन 150 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं 6 स्‍पीड मैनुअल और 7 स्‍पीड डुअल कलच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध होता है। Taigun GT Plus Sport वेरिएंट ग्राहकों को स्‍टेंडर्ड मॉडल के अलावा बाहरी डिजाइन में 19 और केबिन में 15 फीचर्स मिलते हैं। वहीं जानकारी मिली है कि ये दोनों वेरिएंट ग्राहकों को इसी महीने के अन्‍तराल में मिलना शुरू हो जायेंगे।

Volkswagen Taigun GT Plus Sport कीमत

Taigun इन दोनों वेरिएंट की कीमत (Price) की बात करें तो जीटी लाइन की कीमत 14.08 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) से लेकर 15.63 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। वहीं दूसरे वेरिएंट जीटी प्‍लस स्‍पोर्ट की कीमत 18.54 लाख (एक्‍स शोरूम) से लेकर 19.74 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है।

वोक्सवैगन ताइगुन कीमत रेंज (EX-SHOWROOM INDIA)
Taigun ChromeTaigun SportPrices
1.0 TSI MT ComfortlineRs 10.99 lakh*
1.0 TSI MT HighlineRs 13.88 lakh
1.0 TSI AT HighlineRs 15.43 lakh
1.0 TSI MT ToplineRs 16.12 lakh
1.0 TSI MT Topline (with new features)Rs 16.31 lakh
1.0 TSI AT ToplineRs 17.63 lakh
1.0 TSI AT Topline (with new features)Rs 17.88 lakh
GT 1.5 TSI MTRs 16.77 lakh
GT 1.5 TSI DSGRs 17.36 lakh
GT Plus Chrome 1.5 TSI MTRs 18.18 lakh
GT Plus Chrome 1.5 TSI MT (with new features)Rs 18.54 lakh
GT Plus Chrome 1.5 TSI DSGRs 18.69 lakh*
GT Plus Chrome 1.5 TSI DSG (with added features)Rs 18.69 lakh*
GT Line 1.0 TSI MTRs 14.08 lakh
GT Line 1.0 TSI ATRs 15.63 lakh
GT Plus Sport 1.5 TSI MTRs 18.54 lakh
GT Plus Sport 1.5 TSI DSGRs 19.74 lakh
___________ Price Highlight

Volkswagen Taigun GT Plus Sport प्रतिद्वंदी

ताइगुन के स्‍पोर्ट वेरिएंट (Volkswagen Taigun GT Plus Sport) का मुकाबला स्‍कोडा कुशाक मोंटे कार्लो (17.29 लाख -20.49 लाख रुपये), हुइई क्रेटा एन लाइन (16.82 लाख-20.45 लाख रुपये), किओ सेल्‍टोस (19.65 लाख-20.35 लाख रुपये) से होने जा रहा है। बता दें कि बताई गई कीमतें एक्‍स शोरूम हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें …

Toyota ने लॉन्‍च किया Fortuner Leader Edition, आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, जाने कीमत 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kia Partnership with Body Deol: किआ ने कार कनेक्‍टेड टैक्‍नोलॉजी के लिए Body Deol से की पार्टनरशिप

Leave a comment