VolksWagen Taigun और Virtus हुई और भी बेहतर, सभी वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग

VolksWagen India ताइगुन और विरटस के सभी वेरिएंट में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग (6 AirBag) को शामिल किया है।

Volkswagen Taigun and Virtus get even better, all variants will get 6 airbags

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सेफ्टी में परिवर्तन होने के बावजूद भी कीमत में कोई परिवर्तन नहीं

वोक्‍सवैगन इंडिया (VolksWagen India) की कारें शानदार परफॉर्मेंस और सेफ्टी के लिए जानी जाती है। वहीं अब कम्‍पनी ने सेफ्टी को और मजबूत करने के लिए एक और कदम बढ़ाया है। VolksWagen India ताइगुन और विरटस के सभी वेरिएंट में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग (6 AirBag) को शामिल किया है। कम्‍पनी द्वारा किया गया यह बड़ा बदलाव गाडि़यों में सुरक्षा को और भी मजबूत करेगा।

बदलाव के बावजूद नहीं बढ़ाई गई कीमत

बता दें कि वोक्‍सवैगन इंडिया की जिन गाडि़यों में एयरबैग के सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया गया है, कम्‍पनी ने उनकी कीमत को नहीं बढ़ाया है, वह पहले से उपलब्‍ध कीमत में ग्राहकों को दी जायेगी। वहीं VolksWagen की 2.0 कारों को सेफ्टी क्रैश्‍ टेस्‍ट परीक्षण में 5 स्‍टार रेटिंग दी गई है, जिससे यह कारें और भी ज्‍यादा मजबूत हो गइ्र हैं।

Volkswagen Taigun With Airbag

Volkswagen की सबसे बिकने वाली कारों ताइगुन का नाम शामिल

कम्‍पनी ने हाल ही में अपने ताइगुन और विरटस की एक लाख यूनिट कारों को बेचा है। खासकर Taigun ने वोक्‍सवैगन की कुल बिक्री में 61% का योगदान दिया है। ताइगुन कार कम्‍पनी की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कारों में आ गई है। वहीं बात करें Virtus की तो इसकी लोकप्रियता मध्‍यम आकार सेडान के रूप में है।

इस कार का 40 प्रतिशत भाग में हाई परफॉर्मेंस वाली जीटी मॉडल की बिक्री होती है। इससे पता चलता है कि ग्राहक वोक्‍सवैगन की गाडि़यों में सेफ्टी के साथ हाई परफार्मेंस पर भी ध्‍यान देता है।

Volkswagen Virtus

VolksWagen पेसेंजर कार इंडिया के ब्रांड डायरेक्‍टर अशीष गुप्‍ता द्वारा कहा गया कि ‘आज हमें यह बतातें हुए खुशी महसूस हो रही है कि हमारी भारत 2.0 कारों के सभी मॉडलों स्‍टैंण्‍डर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिये जायेंगे।’

हाल ही में Taigun GT Line 1.0L TSI इंजन पर बेस्‍ड और GT Plus Sport 1.55 ITSI EVO  इंजन पर बेस्‍ट, कारों को कम्‍पनी अपने सेगमेंट में जोड़ा है। ये नए विकल्‍प ग्राहकों की मांगों को पूरा करते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment