volkswagen Virtus Sedan Discount Offer : अगस्त 2024 महीने में फॉक्सवैगन कम्पनी अपनी शानदार फॉक्सवैगन वर्टस सेडान पर बड़ी छूट ऑफर (Discount Offer) पेश कर रही है।

- एयरबैग के साथ कई आधुनिक तकनीक फीचर्स से लैस है वर्टस सेडान
- शुरूआती कीमत 11.56 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
यदि आप भी कार खरीदने का सपना देखते है और इसके लिए प्लानिंग भी कर रहे हैं। तो आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर कम्पनी बडा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस कार को लेने पर आप भारी बचत मिलने वाली है।
दरअसल, अगस्त 2024 महीने में फॉक्सवैगन कम्पनी अपनी शानदार volkswagen Virtus Sedan पर बड़ी छूट ऑफर (Discount Offer) पेश कर रही है। ऑटो कार इंडिया समाचार वेबसाइट में छपी खबरों के अनुसार, फॉक्सवैगन कम्पनी Volkswagen Virtus Sedan पर लगभग 1.25 लाख रुपये की भारी छूट दे रही है। इस छूट के अन्तर्गत कैश डिस्कांउट, कॉर्पोरेट छूट और बोनस डिस्काउंट मिल रहा है। छूट से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आप नजदीक डीलरशिप से बात कर सकते हैं।
बता दें कि, भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन की कार काफी पॉपुलर है। इनमें से एक Virtus Sedan भी है, जिसमें दमदार इंजन के साथ कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध होते हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत (Price) शुरूआती कीमत 11.56 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और वहीं अधिकतम कीमत 19.83 लाख रुपये हैं।
Discount | 1.25 लाख रुपये |
Price | 11.56 लाख रुपये (शुरूआती) |
Airbag | 5 |
इन्हें भी पढ़ें… भारत में Citroen Basalt SUV लॉन्च, सभी आधुनिक सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध

volkswagen Virtus Sedan फीचर्स
फॉक्सवैगन की वर्टस सेडान कई शानदार आधुनिक तकनीक के साथ लैस हैं। इसके अन्तर्गत 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 8 स्पीकर, पैनोरमिक सनरूफ, टायर प्रेसर सिस्टम और हाई एडजस्टेबल ड्राइवर मिलती है। वहीं सेफ्टी में 5 एयरबैग, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

volkswagen Virtus Sedan इंजन
Virtus सेडान की इंजन (Engine) की बात करें तो यह सेडान दो इंजन विकल्प क साथ मार्केट में है। इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 115 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का पीक टॉक पैदा करता है।
इन्हें भी पढ़ें… 4.57 करोड़ की कीमत में लॉन्च हुई Lamborghini Urus SE लक्जरी कार, मौजूदा कार के मुकाबले कई नई फीचर्स
वहीं दूसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। यहं इंजन 150 बीएचपी की पावर के साथ 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इस सेडान को मैनुअल ट्रांसशमिन और ऑटोमेटिक ट्रांसशमिन विकल्प के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा volkswagen Virtus Sedan लगभग 19.40 का माइलेज देने में सक्षम है।