World Car Awards 2024: Kia की इस कार ने सभी के पछाड़ा, बनी दुनिया की बेस्‍ट Electric Car

world car awards 2024 के फाइनलिस्‍ट की घोषणा कर दी गई है। Kia EV 9 कार ने सभी को धूल चटाते हुए नम्‍बर-1 इलेक्ट्रिक कार बन गई है। किआ EV 9 ने ‘वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड समेत दो अवॉर्ड पर पर कब्‍जा किया है।

world car awards 2024, this Kia car beats everyone else, becomes the world's best electric car

हुंडई की कार ने BMW को हराया

किआ की कारें पिछले वर्षों में भी हासिल कर चुकी हैं अवॉर्ड

world car awards 2024: Kia  कम्‍पनी की कारें दुनियाभर में छाई हुई हैं, चाहे वह ईधन से चलने वाली कारें हों या फिर इलैक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स। किआ की कारों का निर्माण लोगों के बजट, आधुनिक फीचर्स और सेफ्टी को ध्‍यान में रखकर किया जाता है। इसी के चलते Kia ने इस साल पूरी दुनिया में अपना परचम लहराने हुए सफलता हासिल की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

world car awards 2024: कम्‍पनी Kia EV 9 Electric Car ने न्‍यूयॉर्क ऑटो शो के दौरान आयोजित हुए 2024 वर्ल्‍ड कार अवॉर्ड (world car awards 2024) में जीत हासिल की है। इस दौरान कम्‍पनी ने दो अवॉर्ड पर अपना कब्‍जा जमाया है, जिसमें पहला अवॉर्ड ‘वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर’ का मिला है और दूसरा ‘World Electric Vehicle’ अवॉर्ड पर अपना कब्‍जा जमाया है।

Kia ने पिछले सालों में भी जीते अवॉर्ड

इसी तरह पिछले वर्षों से किआ की कारों ने अपना दबदबा बनाया है। पिछले साल किआ ने अपनी कार Kia EV 6 GT के लिए ‘2023 वर्ल्‍ड परफॉर्मेंस कार’ अवॉर्ड पर भी अपना कब्‍जा किया था और उससे पहले 2020 में ‘वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला था।   

हुंडई की आयोनिक-5 N से BMW की कारें हारी

वहीं किआ के साथ-साथ Hyundai की कारों का भी इन अवार्ड्स पर कब्‍जा देखने को मिल रहा है। इस साल हुंडई ने अपनी कार Ioniq-5 N के लिए ‘2024 वर्ल्‍ड परफॉर्मेंस कार’ अवॉर्ड हासिल किया है। हुंडई की इस कार से BMW M2 और BMW XM जैसी कारों को हार का सामना करना पड़ा है।

— Hyundai Ioniq-5 N

I5 और BMW 5 के नाम हुआ ‘वर्ल्‍ड लगजरी कार’ अवॉर्ड

वहीं i5 और BMW 5 सीरीज ने भी ‘वर्ल्‍ड लगजरी कार’ अवॉर्ड अपने नाम किया है। इसके अलावा वोल्‍वो EX30 कार ने ‘वर्ल्‍ड अर्बन कार’ अवॉर्ड जीता है। फेरारी पुरोसांग और फोर्ड ब्रोंको कार को टायोटा प्रियस सेडान के सामने हार का सामना करना पड़़ा है। टायोटा प्रियस सेडान ने अपने यूनिक डिजाइन के चलते जीत हासिल करते हुए ‘वर्ल्‍ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड अपने नाम किया है।

बता दें कि, इस साल ‘world car awards 2024’ का आयोजन किया गया था। आयोजन के दौरान दुनियाभर के 29 देशों से 100 से अधिक पत्रकारों को बुलाया गया था। वहीं अवॉर्ड के लिए अलग-अलग सेगमेंट की कारों में से 38 कारें को चुना गया था। इन सिलेक्टिड कारों में से पत्रकारों द्वारा बेस्‍ट सिलेक्‍शन किया गया है। इसके अलावा यह भी बता दें कि अवॉर्ड शो के दौरान जिन कारों ने भाग लिया था उनमें से कुछ कारों को भारत के बाजारों में भी बेचा जा रहा है, जिसके अन्‍तर्गत 3 मॉडल ‘BYD अट्टो -3, Citreon C-3 Aircross और सील’ कार शामिल हैं।

ये भी पढ़ें…

Xiaomi SU7 EV हुई लॉन्‍च, कम कीमत पर Tesla और BYD को देगी मात  

Hyundai i20 N Line FaceLift का आया नया धांसू Update version, और भी ज्‍यादा Sporty अंदाज के साथ Launch

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment