स्मार्ट फोन और घरेलू इलेक्ट्रिकल उत्पाद बनाने वाली कम्पनी Xiaomi अब ऑटों सेक्टर में भी उतर चुकी है। शाओमी कम्पनी जल्द अपनी Xiaomi SU7 Electric Car Launch करने वाली है।

बेहतरीन स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली चीनी कम्पनी शाओमी (Xiaomi) इलेक्ट्रिक क्षेत्र में अपने पैर मजबूती के साथ जमा चुकी है। वहीं Xiaomi अब ऑटो सेक्टर में भी अपना दमखम दिखाने वाली है। कम्पनी जल्द मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार SU7 उतारने वाली है और जल्द इसकी डिलीवरी होना शुरू भी हो जायेगा। एक रिपोर्ट की माने तो इसकी Xiaomi SU7 Electric Car Launch Date 28 मार्च से शुरू हो सकती है।

शाओमी चीन की इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली कम्पनी है और पूरी दुनिया में स्मार्ट फोन और घरेलू उपकरण निर्माण के लिए जानी जाती है। वहीं Xiaomi के स्मार्ट फोन्स का भारत में बड़ा मार्केट मौजूद है। अब कम्पनी ऑटो सेक्टर में भी उतर चुकी है और बहुत जल्द Xiaomi Electric Car SU7 बाजार में उतरने वाली है। हालांकि अभी इसे चीन के बाजार में ही बेचा जायेगा और बाद में दुनियाभर के बाजार में उतारा जायेगा।

Xiaomi SU7 Electric Car Specification
शाओमी इलेक्ट्रिक कार SU7 स्पेशिफिकेशन और इसके Price के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। Xiaomi की SU7 Electric Car Launch Date 28 मार्च को ही इसकी डिटेल स्पष्ट हो पायेगी। लेकिन वहीं एक रिपोर्ट की माने तो Xiaomi SU7 के तीन वैरिएंट लॉन्च कर सकती है, जिसमें SU7, SU7 Pro और SU7 Ultra है। वहीं कम्पनी का कहना है कि इन कारों में बड़ी-बड़ी कम्पनियों की कारों में इस्तेमाल होने वाले फीचर्स, डिजाइन और आधुनिकरण का ध्यान रखेगी और साथ ही इस SU7 कार में सेलफोन और अन्य तरह के डिवाइस को कनेक्ट करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
Xiaomi के शेयर बाजार में हुई बढ़ोत्तरी
Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार आ जाने से EV कार मार्केट में वैश्विक स्तर पर हलचल पैदा हो गई है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी के शेयरों में 7 फीसदी तक बढ़ोत्तरी देखी गई। शेयर मार्केट हलचल से कई बड़ी कम्पनियों टेंशन पैदा हो गई है।

इलेक्ट्रिक मार्केट में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
इलेक्टिक कारों का निर्माण करने वाली कई बड़ी कम्पनियां पहले से मौजूद हैं। वहीं अब शाओमी के ईवी मार्केट में आ जाने से प्रतिस्पर्धा और बढ़ने वाली है। वहीं चीन की कम्पनी BYD पहले से कार बाजार में प्रीमियम कारें बेचकर अपना परचम लहरा रही है।
Tesla की बढ़ी टेंशन
शाओमी के द्वारा ईवी कार उतार देने से टेसला की मुश्किलें बढ़ने वाली है। शाओमी के चीफ एग्जिक्यूटिव ने बताया कि शाओमी कम्पनी का उद्देश्य Tesla और Porsche जैसी कार बनाना है। इसके लिए कम्पनी 15-20 साल तक कड़ी मेहनत करने के लिए तत्पर है और टॉप 5 में अपनी जगह बनायेगी।
बता दें कि, Xiaomi इलेक्ट्रिक कार मैनुफैक्चरिंग हव बीजिंग में मौजूद है। वहीं कम्पनी 10 अरब डॉलर का इन्वेस्ट करने की तैयारी में है और 2 लाख कारें प्रतिवर्ष बनाने का लक्ष्य रखा है।
इन्हें भी पढें…
अब EV Bike मिनटों में होगी चार्ज, SUPERNOVA DC Fast Charging Station लॉन्च