Xiaomi SU7 EV हुई लॉन्‍च, कम कीमत पर Tesla और BYD को देगी मात  

चीन की कम्‍पनी Xiaomi ने अपनी न्‍यू कार Xiaomi SU7 EV को लॉन्‍च कर दिया है। Xiaomi ने इस कार की शुरूआती कीमत 24.90 लाख रुपये रखी है।

Xiaomi SU7 EV launched, will beat Tesla and BYD at low price

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi SU7 EV Launch : चीन की कम्‍पनी शाओमी ( Xiaomi ) इलैक्‍ट्रॉनिक क्षेत्र में मजबूती के साथ अपना कदम जमा चुकी है। वहीं अब शाओमी ने अपनी Xiaomi SU7 इलैक्ट्रिक कार का इंतजार खत्‍म करते हुए इस कार को लॉन्‍च (Launch) कर दिया है। कम्‍पनी ने इस कार की शुरूआती कीमत ( Xiaomi SU7 EV Price) 24.90 लाख रखी है। इस इलैक्ट्रिक कार का मुकाबला BYD और Tesla जैसी कारों से होने वाला है, क्‍योंकि SU7 की कीमत चीनी मार्केट में टेस्‍ला मॉडल 3 से भी कम है।

Xiaomi SU7 EV Launch : Xiaomi SU7 EV कार में एडवांस फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलने वाला है और साथ ही इसका स्‍पोर्टी अंदाज इसमें चार चांद लगाने वाला है। शाओमी ने चीन के 29 शहरों में कार बिक्री के लिए तकरीबन 59 स्‍टोर्स खोले हैं।

— Xiaomi SU7 EV Front Design

Xiaomi SU7 EV Design & Exterior

शाओमी SU7 Electric Car को स्‍पोर्टी लुक में आती है। वहीं ग्राहक के लिए यह कार तीन वैरिएंट में उपलब्‍ध होगी, जिसमें मैक्‍स वेरिएंट, एंट्री लेवर वेरिएंट  और प्रो वेरिएंट को शामिल किया गया है और साथ ही यह कार नौ शेड्स के साथ उपलब्‍ध कराई जा रही है। इसके अलावा इस कार की चौड़ाई 1963 मिमी, लम्‍बाई 4997 मिमी और 1455 मिमी की ऊंचाई है और साथ ही 3000 मिमी का इस कार का व्‍हील बेस है। Xiaomi SU7 EV के बूट स्‍पेस की बात करें तो इसमें 517 लीटर स्‍पेस दिया है।

इसके अलावा इसमें एलईडी हैडलाइट मिलती है। साथ ही इसमें एक पॉप अप रियर स्‍पॉइलर, कनेक्‍टेड एलईडी टेल लाइट्स, स्‍पोर्टी बम्‍पर देख्‍ने को मिलता है। इसमें 20 इंच का अलॉय व्‍हील भी मिलने वाला है।

Xiaomi SU7 EV Features

इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्‍ले,  16 इंच का एक बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलेस चार्जर और एक डेडिकेटेड फोन होल्‍डर उपलब्‍ध होता है। इसके अलावा इसमें 2 Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट और 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग पैड जोड़ा गया है।

— Xiaomi SU7 EV Design Side Design.

Xiaomi SU7 EV Range And Battery Pack

Xiaomi SU7 EV Range की बात की जाये कमपनी ने सिंगल चार्ज में 700 किलो मीटर की रेंज दी है जो किसी भी इलैक्ट्रिक कार के लिए काफी जयादा होती है। इसमें 101 Kwh का बैटरी (Bettery) पैक टॉप वेरिएंट के लिए दिया गया है और एंट्री लेवर वेरिएंट में 73.6 kwh का बैटरी पैक मिलने वाला है। वहीं यह कार 100 km/h की स्‍पीड 2.78 सेकेंड में बना लेती है और इसकी टॉप स्‍पीड 265 kmph है। इसके अलावा इसमें अल्‍ट्रा फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्‍टम भी मिलता है।  

इन्‍हें भी पढ़ें…

सिंगल चार्ज में 475km दौड़ेगी Volvo XC40 Recharge Singal Motor इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 8 साल की Warranty

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब THAR जैसा धाकड़ अवतार लेगी Mahindra New Bolero 2024, जल्‍द होगी Launch, जानें पूरी जानकारी    

Leave a comment