गरीबों के लिए आ गई Yakuza Karishma EV, बाइक के Price में ले जायें घर, जानें पूरी डिटेल

Yakuza Karishma EV has arrived for the poor, take it home at the price of the bike, know the complete details

  • करिश्‍मा ईवी की रेंज 50 से लेकर 60 किलोमीटर तक
  • छोटी दूरी और रोजमर्रा के काम के लिए काफी उपयोगी

Yakuza Karishma EV Price: याकुजा कम्‍पनी एक छोटी सी इलैक्ट्रिक कार (Electric EV) लेकर आई है, जिसकी कीमत एक मोटर साइकिल के दाम के बराबर है। इस कार हर कोई व्‍यक्ति आसानी से खरीद सकता है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yakuza Karishma EV Price: भारत देश में इलैक्ट्रिक वाहनों के प्रवेश कर जाने के बाद लोगों का रुझान पेट्रोल-डीजल गाडि़यों की बजाय इनकी ओर हो गया है। बस समस्‍या यह आती है कि यह इलैक्ट्रिक गाडि़यां पेट्रोल-डीजल के मुकाबले काफी महंगी होती है, जिस कारण एक मध्‍यम परिवार इसकी कीमत को वहन नहीं कर सकता है।

लेकिन अब जैसे-जैसे गाडि़यों की मांग बढ़ रही है वैसै-वेसे कम्‍पनियों के बीच कॉम्‍प्‍टीशन भी बढ़ रहा है, जिसके चलते कम्‍पनियों कम दामों में इलैक्ट्रिक गाडि़यां लाने की कोशिश कर रही है।

Yakuza Karishma EV side View

महंगी इलैक्ट्रिक कारों की समस्‍या को सुलझाते हुए ‘याकुजा’ (Yakuza) कम्‍पनी एक छोटी इलैक्ट्रिक कार लेकर आई है। इस छोटी सी EV का नाम ‘करिश्‍मा‘ (Karishma) है। इसकी कीमत भी काफी कम है। जो लोग पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान है और महंगी इलैक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं तो उनके लिए यह एक अच्‍छा ऑप्‍शन है, बल्कि यह कार ज्‍यादातर लोगों के पहुंच में आ पायेगी। तो चलित जानते हैं Yakuza Karishma EV Price और अन्‍य डिटेल के बारे में।  

Yakuza Karishma EV

Yakuza Karishma EV Specification

याकुंजा (Yakuza) की इस छोटी सी EV के फ्रंट में एक चमकदार ग्रिल दिया गया है और हेडलाइट के ऊपर एलईडी डीआरएल मिलते हैं। इसके अलावा दो हैलोजन के साथ हैंडलम्‍प मिलता है। इस कार में सिर्फ दो दरवाजे ही उपलब्‍ध कराये गये हैं। और साथ ही इसमें ड्राइवर के साथ दो लोग और बैठ सकते है, यानी यह 3 सीटर कार है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Kia EV3 SUV Picture Released: किआ ईवी3 मॉडल की तस्‍वीरों का हुआ खुलासा, Teaser  जारी

साथ ही इसमें एक छोटा सा सनरूफ दिया गया है। यह कार इतनी छोटी है कि जिस तरह एक बाइक को हर किसी भी दिशा में ले जाना आसान होता है बस उसी तरह इसे आसानी से कहीं भी ले जाया सकता है और इसके लिए बड़े स्‍पेस की जरूरत नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्‍हें भी पढ़ें… Hyundai Creta EV साल 2025 में होगी लॉन्‍च, कम्‍पनी ने बताई पूरी जानकारी

Yakuza Karishma EV

Yakuza Karishma EV Price And Powertrain

वहीं इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो यह एक मोटर साइकिल की कीमत में उपलब्‍ध हो जाती है। Yakuza Karishma EV Price लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये है। इसका माइलेज 50 से लेकर 60 किलोमीटर तक है, जो कम दूरी की यात्रा और रोजमर्रा के लिए माइलेज काफी हद तक ठीक है। इसको 6 से 7 घंण्‍टे में टाइप-2 चार्जर कनेक्‍शन के साथ आसानी घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें…

Toyota New EV Unveiled: टोयोटा लाने जा रहा BZ3C और BZ3X ईवी, गजब का डिजाइन

Leave a comment