Zomato CEO Car Collection: लग्जरी गाडि़यों का शॉक रखने वाले Zomato CEO ने अपनी कारों के कलेक्शन में एक नई कार Aston Martin DB12 को भी शामिल कर लिया है।

- दीपिंदर गोयल के पास कई महंगी लग्जरी कारों का कलेक्शन मौजूद
- जोमाटो के सीईओ को मिली इस कार की पहली डिलीवरी
Zomato CEO Car Collection: भारतीय मल्टीनेशनल फूड डिलीवरी क्म्पनी Zomato के CEO Deepinder Goyal अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। और वहीं वह महंगी-महंगी गाडि़यों का शौक भी रखते हैं। हाल ही में सीईओ ऑस्टिन मार्टिन ने नई Aston Martin DB12 Car ( Zomato CEO purchase New Aston Martin DB12 Car ) खरीदी है। इसी के साथ इस कार को लेकर दीपिंदर गोयल सोशल पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Aston Martin DB12 Car का निर्माण करने वाली कम्पनी ब्रिटिश की ऑस्टन मार्टिन है। कम्पनी ने इस Aston Martin DB12 Car को भारत के मार्केट में पांच माह पूर्व सितम्बर में पेश किया था। वहीं अब दीपिंदर गोयल को इस कार की पहली डिलीवरी प्राप्त हुई है। Zomato CEO लग्जरी गाडि़यों के बहुत ही शौकिन हैं। उनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी मौजूद है। Aston Martin DB12 Car Price 4.59 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।
Zomato CEO Deepinder Goyal Car Collection
दीपिन्दर गोयल के कार कलेक्शन में Porsche 911 Turbo S, Porsche Carrera S और Lamborghini Urus जैसी महंगी कारें मौजूद हैं। इन कारों की डिमांड ज्यादातर कोई बड़ा सेलिब्रिटी, बिजनेस मैन या फिर क्रिकेटर ही करते हैं। आईये थोड़ा नजर डालते इन कारों पर …
Porsche 911 Turbo S – यह कार प्रतिष्ठित कारों में एक कार है। यह कार रेंज टॉपिंग का वेरिएंट है। पोर्श 911 टर्बो एस में 650hp और 6750rpm की पावर देखने को मिलती है। साथ ही इस कार में कार 7 स्पीड डुअल क्लच पीडीके ट्रांसमिशन मिलता है।

Porsche Carrera S – पोर्श करेरा एस कार में 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 450 बीएचपी की पावर अैर 530 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
Lamborghini Urus – लेम्बोर्गिनी उरुस में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो इंजन उपलब्ध है। जोकि 850 एनएम अैर 650 एचपी का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार एक स्पोट्र्स कार है जो कि बेहद आराम दायक और लग्जरी है।
Aston Martin DB12 Car Specification And Feature
जोमेटों के सीईओ द्वारा खरीदी गई कार का डिजाईन का बेहतरीन है, जिसकी भी नजर इस पर पड़़ेंगी उसकी नजर इस कार काफी देर तक हट नहीं है। Aston Martin DB12 कार पर फ्रंट ग्रिल दिया गया और साथ ही इसमें नया अपडेट किया हुआ डीआरएल भी शामिल है। इसमें 10.25 इंच बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है। Aston Martin DB12 के पूरे डिजाइन की बात करें तो ये Aston Martin DB11 के जैसी दिखाई पड़ती है। साथ ही यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एवं डुअल टोन लेदर की सुविधा से लैस है। अन्य फीचर्स में…
टॉप स्पीड 325kmph | ड्राइवर टाइप RWD |
हैड्स अप डिस्प्ले | 360 डिग्री कैमेरा |
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल | हाई एडजस्टेबल ड्राइवर सीट |
मैमोरी फंग्शन सीट्स | एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन |
एडजस्टेवल हैडेरैस्ट |

Aston Martin DB12 Car Engine And Speed
इस कार में बोनट के नीचे 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 का पावरफुल इंजन लगा हुआ है। जो 800 nm टॉर्क् जेनरेट करता है और साथ में 680 ps की पावर देता है। वहीं 8 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन इंजन के साथ जुड़ा हुआ है। साथ ही इसका इंजन 100 किमी की रफ्तार मात्र 3.5 सेकेंट पकड़ सकता है।
इन्हें भी पढ़ें..
Xiaomi SU7 Electric Car: Teshla और Porsche की होगी हवा खराब, अब आने वाली है Xiaomi की EV कार